पशुपालन लोन योजना 2025 | गाय भैंस लोन कैसे लें | Pashupalan Loan Kaise Le | Loan Kaise Milega


pashupalan loan 2025

अगर आप भी चाहते है घर पर बैठ कर अपना रोजगार शुरू करना शुरू करना है तो ये pashupalan loan 2025 आपके लिए एक दम सही साबित गा जिसका लाभ आप बेझिझक ले सकते है। घर बैठे इसमें आपको सरकार 2 से 10 लाख तक की लोन देगी। जिससे आप अपना व्यवसाय जैसे milk dairy भी खोल सकते है या ग्रामीण क्षेत्रो में आप इसको बेच कर अच्छा कमाई का जरिया भी बना सकते है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ जरुरी कागज और जरुरी जानकारी रखनी अनिवार्य है जो आपको निचे दी गई है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पशु पालन योजना कया है?

Pashupalan Loan yojna देश के गरीब किसानो के लिए ये योजना को साकार के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे लगभग सारी परिवेट बैंको का बहुत बड़ा हाथ है। सरकार का सीधा कहना है की वे सभी लोग जो दूध उद्यमी है और जो दूध का व्यापर करना चाहते है उनको बढ़ावा देना। इसमें आपको वे सारी जानवरो के लिए लोन मिल सकता है जो दुधारू है। जैसे – गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और अन्य दुधारू पशु।

pashupalan loan 2025 – पूरी जानकारी आसान भाषा में

अगर आप गाय-भैंस पालने का काम शुरू करना चाहते हैं, या छोटा डेयरी का धंधा शुरू करना चाहते हैं, तो सरकार की pashupalan loan आपके बहुत काम आ सकती है। इसके तहत सरकार आपको सस्ती ब्याज दर पर लोन देती है जिससे आप पशु खरीद सकें और अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

नीचे हमने इस योजना की सारी बातें सीधी और समझ में आने वाली भाषा में लिखी हैं:

1. ₹50,000 से ₹5,00,000 तक का लोन मिलेगा
इस योजना में आपको ₹50,000 से ₹5 लाख तक का लोन मिल सकता है। कितना लोन मिलेगा ये इस पर निर्भर करेगा कि आप कितने जानवर खरीद रहे हैं और आपकी योजना कैसी है।

2. ब्याज दर 4% से 12% तक हो सकती है
इस लोन पर आपको 4% से 12% तक का ब्याज देना पड़ सकता है। अगर आप सब्सिडी के तहत लोन लेते हैं तो ब्याज काफी कम हो सकता है।

3. सब्सिडी 25% से 35% तक मिल सकती है
NABARD यानी नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट के जरिए आपको 25% से 35% तक की सब्सिडी मिल सकती है। इसका मतलब ये हुआ कि आपको पूरे लोन की रकम चुकानी नहीं पड़ेगी।

4. लोन चुकाने की समय-सीमा 3 साल से 7 साल तक की होगी
आपको ये पैसा एक साथ नहीं लौटाना होता, बल्कि 3 से 7 साल तक की आसान किस्तों में चुकाना होता है।

5. ₹1.60 लाख तक के लोन के लिए गारंटी की जरूरत नहीं है
अगर आप ₹1.60 लाख तक का लोन लेते हैं तो इसके लिए कोई गारंटी या जमानत नहीं देनी होती। ये नियम खासकर छोटे किसानों और गरीब परिवारों के लिए रखा गया है।

6. योजना को PMEGP, Mudra Loan और KCC से जोड़ा जा सकता है
pashupalan yojna को आप प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMEGP), मुद्रा लोन और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) जैसी अन्य सरकारी योजनाओं से भी जोड़ सकते हैं। इससे लोन पास होने की संभावना बढ़ जाती है।

7. pashupalan yojna किन लोगों के लिए है?

  • गांव में रहकर दूध या डेयरी से जुड़ा काम करने वाले लोग
  • बेरोजगार युवा जो खुद का काम शुरू करना चाहते हैं
  • महिलाएं जो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं
  • छोटे किसान जो खेती के साथ-साथ गाय-भैंस पालना चाहते हैं

pashupalan loan के लिए पात्रता:

  • आयु सिमा: 18 से 65 वर्ष तक होना अनिवार्य है।
  • क्रेडिट स्कोर: आपका अच्छा क्रेडिट स्कोर होना आवश्यक हो सकता है।
  • बिजनेस प्लान: आपके बिजनेस के लिए एक बहुत ही अच्छा पालन जो की आगे जाकर बड़ी बन सके होना चाहिए।
  • किसान/पशुपालक:पहले से जो भी लोग गए भैस या कोई भी दुधारू जानवर पालते है या नए लोग जो इस बिजनेस को करना कहते है।
  • बैंक खता: आवेदक के पास एक सक्रिय बैंक खता होना चाहिए जो की बहुत ही अनिवार्य है।

pashupalan loan के लिए जरूरी दस्तावेज:

दस्तावेज की श्रेणीजरूरी दस्तावेजों की सूची
पहचान प्रमाणआधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी
पते का प्रमाणराशन कार्ड, बिजली बिल, निवास प्रमाण पत्र
आय का प्रमाणबैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) (अगर लागू हो)
भूमि से जुड़े कागजातकृषि भूमि के कागजात (अगर आप किसान हैं)
बिजनेस प्लानपशुपालन से जुड़ी योजना की पूरी जानकारी – कितने पशु, खर्च, व्यवस्था आदि

पशुपालन लोन कैसे लें सकते है?(Pashupalan Loan Kaise Le)

आवेदन का तरीकाविवरण / लिंक
बैंक या NBFC से संपर्क करेंSBI, PNB, BOB, HDFC, ICICI, Mahindra Finance, Muthoot Finance
PMEGP Loan के तहत आवेदन करेंपशुपालन बिजनेस के लिए kviconline.gov.in पर अप्लाई करें
NABARD DEDS योजनाडेयरी फार्मिंग पर 35% सब्सिडी, वेबसाइट: nabard.org
ऑनलाइन आवेदनUMANG App, Jan Dhan Portal, बैंक वेबसाइट आदि से
Mudra Loan योजना₹50,000 से ₹10 लाख तक, शिशु, किशोर, तरुण कैटेगरी

फ्री सिलाई मशीन योजना लिंक पर क्लीक करे – CLICK HERE

गाय-भैंस खरीदने के लिए लोन लेने के फायदे:

  • काम व्याज दर – किसानो एवं पशु पलको को बहुत ही काम दर पर व्याज मिलता है जिसे वो आसानी से जमा कर सकते है।
  • सरकारी सब्सिडी : किसानो को या पशुपालने वालो को NABARD और PMEGP जैसे योजनाओ में 20% से लेकर 30% तक का सब्सिडी मिलता है।
  • बिना गारंटी लोन: ₹1.6 लाख तक का लोन बिना गारंटी के मिलता है।
  • बैंक और सरकारी योजनाओं से लाभ: PMEGP, Mudra Loan, KCC Loan, NABARD Dairy Loan से हर वो किसान या पशु पालक उनको विशेष लाभ मिलता है।

निष्कर्ष

अगर आप एक पशु पालक है और किसान है तो आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है जो की आपके व्यवसाय को आगे बढ़ने में हेल्प है। सबसे मत्वापूर्ण बात की आपका दूध डायरी है और आप कहते है उसे और भी बड़ा बनाना तो आप अभी आवेदन कर सकते है। यह लोन आपके लिए बहुत ही फायदे मंद हो सकता है तो मेरे द्वारा किये गए लिंक पर क्लिक कर के आप अभी इस फॉर्म को भर सकते है।

और आप कहते है बैंक ले सीधे लोन लेना तो आप अपने नजदीकी बैंक या PMEGP, NABARD, Mudra Loan Portal पर जा कर अपना loan apply कर सकते है

https://kviconline.gov.in/

Leave a Comment