Sonam Raghuvanshi और उनके पति Raja की हत्या का रहस्य
Uttar Pradesh के Gazipur जिले में पकड़ी गई Sonam Raghuvanshi जिनके पति Raja की शादी हाल ही में Sonam के साथ हुई थी। इस हत्या मामले में दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

2 जून को मेघालय से हुई थी Sonam की गुमशुदगी
खबरों के मुताबिक, Sonam Raghuvanshi 2 जून को मेघालय से लापता हो गई थीं। वह Indore निवासी Raja Raghuvanshi के साथ शादी के बाद घूमने गई थीं। पुलिस ने उन्हें Uttar Pradesh के Gazipur जिले के नंदराजस्थान इलाके से 17 दिन बाद बरामद किया।
| join whatsapp channel | join now |
पुलिस ने की पूछताछ, लेकिन Sonam Raghuvanshi ने नहीं दिया कोई जवाब
Police ने Sonam Raghuvanshi को जिला अस्पताल में ले जाकर पूछताछ की और फिलहाल उन्हें वन स्टाफ सेंटर में रखा गया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने Raja के murder case के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। SP City Gyanendra Prasad के अनुसार, महिला को पूछताछ के लिए रखा गया है और मेघालय के पुलिस थाने को सूचना दे दी गई है।
read more…
Raja Raghuvanshi की लाश झरने के पास मिली
बताया जा रहा है कि Raja और Sonam की नई-नई शादी हुई थी। लेकिन Raja की लाश 2 जून को मेघालय के एक झरने के पास Kailash में बरामद हुई थी। Raja के परिवार वालों ने कुछ स्थानीय लोगों, जैसे Shillong के होटल वालों पर संदेह जताया है।
खून से सने कपड़ों के साथ मिला सबूत
जांच के दौरान, Sonam Raghuvanshi के साथ-साथ Raja की jacket भी मिली जो खून से सनी हुई थी। इससे शक और गहराता गया कि कहीं Sonam का इस हत्या में कोई हाथ तो नहीं?
क्या Sonam Raghuvanshi ने Raja की हत्या की है?
Raja Raghuvanshi हत्या कांड की जांच मेघालय और मध्यप्रदेश की पुलिस लगातार कर रही थी। DGP का कहना है कि Raja की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों में Sonam का भी नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने ही Raja को मारने की साजिश रची और सुपारी दी।
चार आरोपियों की गिरफ्तारी, Sonam ने किया सरेंडर
मेघालय पुलिस को इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने यह भी बताया कि फिलहाल Sonam Raghuvanshi ने सरेंडर कर दिया है।
Sonam की मां का दर्द, की CBI जांच की मांग
कुछ दिन पहले, Sonam की मां ने मीडिया से भावुक होकर अपील की थी कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द खोजा जाए। उन्होंने CBI से जांच की मांग की थी और कहा था कि उनका परिवार TV के सामने बैठकर खबरों का इंतजार कर रहा था, पर कोई जानकारी नहीं मिल रही थी।
पुलिस ने मिलकर तेज़ किया अभियान
ABP News की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने इस अभियान को गंभीरता से लिया और मान लिया कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या है। 23 मई को दोनों पति-पत्नी एक मंदिर में दर्शन के लिए गए थे और फिर Cherrapunji के पास Sara Hills पहुँचे थे। दोपहर के बाद उन्होंने परिवार से बात की और फिर मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
होटल की तलाशी और खोजी कुत्तों से मदद
दोनों एक होटल में रुके थे जिसकी तलाशी ली गई। खोजी कुत्तों की मदद से अभियान और तेज़ किया गया। 26 मई को Raja और Sonam के परिवारजन उन्हें खोजने निकले और मीडिया में इनकी गुमशुदगी की खबरें वायरल होने लगीं।
2 जून को मिली Raja की लाश
2 जून को जब पुलिस ने खोज शुरू की तो Raja की लाश एक खाई में मिली। उसका सिर झुका हुआ था और लाश को खोजी कुत्तों की मदद से बरामद किया गया। लाश को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया गया है।