SSC MTS Notification 2025: ssc.gov.in पर जारी, 11,908 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें – पात्रता, चयन प्रक्रिया और अधिक जानकारी देखें

SSC MTS Notification 2025

SSC MTS Notification 2025 PDF: SSC MTS चयन आयोज ने अपने अधिकारी वेबसाइट पर इसके भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती टोटल पदो की संख्या 11908 है जिसमे गैर-तकनिकी (मल्टी टास्किंग) स्टाफ और CBI & CBN की भर्ती कराइ जाएँगी। SSC MTS के इस भर्ती के लिए उम्मीदवारो के लिए लास्ट last date 24 जुलाई 2025 तक रखा गया है। जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को अप्लाई करना चाहता है वो इस निर्धारित तिथि के समय सिमा से पहले तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। SSC MTS 2025 की परीक्षा की तिथि 24 अक्टूबर 2025 तक राखी गई है। ssc mts भर्ती 2025 के लिए कैसे आवेदन करे और क्या क्या पात्रता होंगी अन्य जानकारिया आपको आगे की लेख में में मिलेंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC MTS 2025 Notification : SSC MTS में चयन प्रक्रिया हेतु कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी अधिकारी वेबसाइट पर इसकी pdf जारी कर दिया है। इस भर्ती में कुल 11908 पदों के लिए उम्मीदवारों को मौका दिया जायेगा। जिसमे 10210 पदों पर MTS के लिए भर्ती होगी वही बाकि के 1698 सीट पर हवलदार के लिए भर्ती कराई जायेगी। आप चाहे तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर PDF को डाउनलोड कर सकते है। इसी पीडीऍफ़ में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 24 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके परीक्षा को 20 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

SSC MTS Notification 2025 कब जारी हुआ?

SSC MTS चयन आयोग ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 26 जून 2025 को ही अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया था। जिसमे साफ साफ जिक्र किया गया है की इस भर्ती में किन किन पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा। इसके लिए पात्र उम्मीद्वार ही फॉर्म को अप्लाई कर सकते है। SSC MTS की नोटिफिकेशन को आप इसको अधिकारक वेबसाइट पर विजिट कर के डाउनलोड कर सकते है।

SSC MTS 2025 में कुल कितने पद हैं?

SSC MTS 2025 Notification के अनुसार इस भर्ती के लिए इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को लिए कुल पदों की संख्या 11908 रखी गई है। जिसमे से अलग अलग पदों के लिए अलग अलग सीट संख्या को निर्धारित किया गया है जिसे आप निचे दिए गई तालिका को पढ़ कर आसानी से समझ सकते है।

पद का नामकुल पदों की संख्या
मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ (MTS)10,210 पद
हवलदार (CBIC और CBN)1,698 पद
कुल पद11,908 पद

SSC MTS 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

SSC MTS 2025 Notification के अनुसार इस भर्ती के लिए निर्धारित तिथियों का जिक्र हमने आपको ऊपर के लेख में ही बता किया है लेकिन उसको आसानी से निचे दिए गए तालिकाओं के मदद से समझा जा सकता है।

घटना का नामतिथि
अधिसूचना जारी होने की तिथि(तारीख निर्दिष्ट नहीं की गई)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि24 जुलाई 2025
परीक्षा आयोजित होने की संभावित तिथि20 अक्टूबर 2025

SSC MTS भर्ती 2025 : संक्षिप्त विवरण

उम्मीदवार को जानकारी के लिए बता दे के आप कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किया गया कैलेंडर के अनुसार आप सारी जानकारी को आसानी से समझ सकते है

श्रेणीविवरण
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
परीक्षा का नाममल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा 2025
पद का नामएमटीएस (MTS) और हवलदार
कुल रिक्तियां11,908 पद
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि24 जुलाई 2025
परीक्षा की तिथि20 सितंबर – 24 अक्टूबर 2025
परीक्षा का मोडऑनलाइन
चयन प्रक्रियाMTS – कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
हवलदार – कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और शारीरिक परीक्षा (Physical Test)
आधिकारिक वेबसाइटwww.ssc.nic.in

SSC MTS 2025 के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

SSC MTS भर्ती 2025 के लिए योग्यता क्या है?

अगर आप SSC MTS (Multi Tasking Staff – गैर तकनीकी) और हवलदार (CBIC और CBN) पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे दी गई योग्यताएं होनी चाहिए:

राष्ट्रीयता:

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

आयु सीमा:

पद का नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
MTS और हवलदार (CBN)18 वर्ष25 वर्ष
हवलदार (CBIC)18 वर्ष27 वर्ष

आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता:

  • उम्मीदवार ने कक्षा 10वीं (मैट्रिक) पास की हो।

SSC MTS 2025 परीक्षा पैटर्न

SSC MTS और हवलदार परीक्षा दो चरणों में होगी: पेपर-1 (CBT) और पेपर-2 (डिस्क्रिप्टिव टेस्ट)

पेपर 1 (CBT – कंप्यूटर आधारित टेस्ट)

  • समय: 1 घंटा 30 मिनट (स्क्राइब वाले उम्मीदवारों के लिए 2 घंटे)
  • कुल प्रश्न: 100
  • कुल अंक: 100
  • प्रश्न प्रकार: बहुविकल्पीय (MCQ)
  • नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे

सेक्शन:

  1. जनरल इंग्लिश
  2. रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस
  3. न्यूमेरिकल एबिलिटी
  4. सामान्य ज्ञान

पेपर 2 (डिस्क्रिप्टिव टेस्ट)

  • मोड: ऑफलाइन (कलम और कागज पर)
  • समय: 30 मिनट (स्क्राइब वालों के लिए 40 मिनट)
  • कुल अंक: 50
  • प्रश्न प्रकार: लघु निबंध या पत्र लेखन (अंग्रेज़ी या भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में दी गई किसी भी भाषा में)

हवलदार पद के लिए शारीरिक मानक (Physical Test Details)

हवलदार (CBIC और CBN) पदों के लिए फिजिकल टेस्ट अनिवार्य है, जिसमें शारीरिक माप और फिटनेस टेस्ट दोनों शामिल हैं।

शारीरिक मानक (PST):

मापपुरुषमहिला
ऊंचाई157.5 सेमी152 सेमी
सीना (पुरुष)76 से 81 सेमीलागू नहीं
वजनलागू नहींन्यूनतम 48 किलोग्राम

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET):

गतिविधिपुरुषमहिला
साइकिल चलाना8 किमी – 30 मिनट में3 किमी – 25 मिनट में
पैदल चलना1600 मीटर – 15 मिनट में1 किमी – 20 मिनट में

SSC MTS 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

SSC MTS भर्ती के लिए आवेदन करना बेहद आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. रजिस्ट्रेशन करें
    • होमपेज पर “Apply” या “SSC MTS” सेक्शन पर क्लिक करें
    • “New User” या “Registration” पर क्लिक करके अकाउंट बनाएं
  3. आवेदन फॉर्म भरें
    • व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, पता आदि भरें
  4. फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
    • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें (निर्धारित फॉर्मेट में)
  5. आवेदन शुल्क जमा करें
    • डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग या चालान के माध्यम से शुल्क जमा करें
  6. फॉर्म सबमिट करें
    • सभी जानकारी ध्यान से चेक करें, फिर “Submit” बटन पर क्लिक करें
  7. प्रिंट आउट लें
    • भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट जरूर निकाल लें

Leave a Comment